अदृश्य वीर साधना विधि और मंत्र / बंगाली वीर साधना का मंत्र / एक दिवसीय वीर साधना – अदृश्य वीर साधना प्राचीन समय से ही साधकों में प्रचलित रही हैं. वैसे तो वीर कई प्रकार के होते हैं. उनमें से एक वीर काफी प्रचलित है. जिसे महाकाली वीर के नाम से जाना जाता हैं.
इस वीर की उत्पत्ति महाकाली से हुई है. इसलिए इसे महाकाली वीर कहा जाता हैं. यह सभी अदृश्य वीर होते है. इनकी साधना करने से यह आप पर प्रसन्न होकर आप के चारों तरफ शक्ति के रूप में हमेशा रहते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अदृश्य वीर साधना विधि और मंत्र के बारे में बताने वाले हैं. यह साधना कैसे की जाती है. इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगी. तथा एक दिवसीय वीर साधना और बंगाली वीर साधना का मंत्र भी बताने वाले हैं.
तो आइये अदृश्य वीर साधना विधि और मंत्र के बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.
अदृश्य वीर साधना विधि और मंत्र
अदृश्य वीर साधना करने की सम्पूर्ण जानकारी हमने नीचे दी हैं.
सबसे पहले आपको किसी निर्जन स्थल का चुनाव करना है. जैसे की आप श्मशान और किसी नदी तट या फिर अपने रूम में भी यह साधना कर सकते हैं. लेकिन यह साधना करने से पहले ध्यान रखे की वहा कोई आए नहीं. यह साधना आपको एकांत में पूर्ण करनी होती हैं.
अब जगह का चुनाव करने के बाद आपको काले वस्त्र धारण करने हैं. और जिस जगह पर आप बैठने वाले वह दिशा दक्षिण हो. और आपका आसन भी काले रंग का होना जरूरी हैं. अब आपके सामने एक नीला कपडा बिछाये. उस पर माँ महाकाली की प्रतिमा स्थापित करे. अब सबसे पहले गुरु तथा गणेश पूजन संपन्न करे.
अब अपने आसपास एक सुरक्षा घेरा खीच ले. अब माँ महाकाली को सरसों तेल का दीपक जलाए. उन्हें लोबान अगरबत्ती करके गुलाबजामुन का भोग लगाए. यह प्रक्रिया हो जाने के बाद माँ से प्रार्थना करे की वह अपने वीर को भेजे. प्रार्थना करने के बाद रुद्राक्ष की माला या काली हकिक माला से नीचे दिया गया मंत्र 11 बार जाप करे.
12 राशियों के अक्षर जाने / नाम के अनुसार राशि जाने – सम्पूर्ण जानकारी
माँ से वीर को भेजने का मंत्र
जंत्र काली मंत्र काली तंत्र काली
यह मंत्र जाप 11 बार हो जाने के बाद नीचे एक और मंत्र दिया है. इस मंत्र का जाप आपको माँ की प्रतिमा को देखते हुए लगातार 1 घंटे तक करना हैं. यह मंत्र जाप बिना माला के करना हैं.
अदृश्य वीर साधना मंत्र
वीर वीर महाकाली को वीर, आवो टूटे मेरो धीर,
महाकाली की दुहाई दू, तुझको काली मिठाई दू,
मेरो हुकुम पूरण करो, जो यहाँ न आओ तो,
महाकाली को खडग पड़े, तू चटक कुआँ में गिर मरे ,
आदेश आदिनाथ को आदेश आदेश आदेश
यह साधना आपको 49 दिन तक करनी हैं. माँ महाकाली की प्रतिमा से ही वीर प्रत्यक्ष होता हैं. जब वीर सामने आए तो डरे नहीं. उन्हें मिठाई का भोग लगाए. और उनसे वचन ले ले की में जब आपको बुलाऊ तब आना होगा और मेरी मनोकामना पूर्ण करनी होगी.
लेकिन याद रहे कोई गलत काम मत करना. गलत काम से आपकी यह वीर साधना पुन: कभी सिद्ध नहीं होगी.
भागवत गीता कथा करने की विधि / भागवत गीता कथा के नियम और महत्व
एक दिवसीय वीर साधना
अगर आप एक दिवसीय वीर साधना करके वीर को प्रसन्न करना चाहते है. तो हमने नीचे सम्पूर्ण साधना बताई हैं.
यह साधना श्मशान में जाकर की जाती हैं. यह साधना करने के लिए दिन शुभ-अशुभ कुछ नहीं देखा जाता हैं. आप चाहे तब इस एक दिवसीय साधना को कर सकते हैं. श्मशान में जाने के बाद सबसे पहले कुछ लकडियां जलाए. और आसन ग्रहण करे. उसमे चंदन चूर्ण और तिल की आहुति देते रहे.
साथ में इस “ॐ क्रौँ डोँ म्रोँ” मंत्र का जाप करते रहे. मंत्र जाप से कोई भी वीर आपके सामने आएगा बिना डरे उन्हें मिठाई का भोग लगाए. और उनसें आप जो वचन लेना चाहते है. वह ले सकते हैं. लेकिन इस साधना को सिद्ध करने की लिए इस मंत्र को श्मशान जाने से पहले किसी मंदिर में जाकर 500 बार जाप करके सिद्ध कर ले.
पृथ्वी पूजन मंत्र, पूजन विधि, व्रत, सामग्री / पृथ्वी पूजन क्यों जरूरी है
बंगाली वीर साधना मंत्र
बंगाली वीर साधना मंत्र हमने नीचे दिया हैं.
बंगाली वीर साधना मंत्र
ॐ नमो मणि भद्राय चेटकाय, सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु मम स्वप्न दर्शनं कुरु कुरु स्वाहा:
इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए 10 हजार बार जाप करना होता हैं. इस मंत्र जाप के लिए आप किसी भी माला का प्रयोग कर सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अदृश्य वीर साधना की सम्पूर्ण विधि और मंत्र बताया हैं. इसके साथ हमने एक दिवसीय वीर साधना और बंगाली वीर साधना मंत्र भी आपको बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अदृश्य वीर साधना विधि और मंत्र / बंगाली वीर साधना का मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
जप कामदेव गायत्री मंत्र 108 बार के लाभ | कामदेव गायत्री मंत्र जाप विधि और अर्थ
आकर्षण बीज मंत्र, जाप-विधि, फायदे और लाभ – सम्पूर्ण जानकारी
चेहरे के लिए मंत्र – सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र – सौंदर्य प्राप्ति के मातृका मंत्र और विधि
5 मिनट में सबसे सरल मोहिनी वशीकरण मंत्र, साधना विधि कैसे सीखे