sad status for whatsapp
अगर आप भी दुखी हैं आपका भी ब्रेकअप हो चुका है और आप भी बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो चुके है । और आप बहुत ही बुरा फील कर रहे हैं । और आप भी यह सोच रहे हैं कि हमें कुछ सैड शायरी मिले और वह भी नहीं तो मैं आप सभी को पहले ही बता देता हूं यहां पर आपको एकदम लेटेस्ट कंटेंट दिया जाता है । और इस आर्टिकल में आपको सिर्फ शायरियां ही नहीं इमेजेस भी दी गई है । तो आपने ही आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़ना है इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते हैं । जो दोस्त आपके इस तरीके की शायरियों में इंटरेस्ट रखते हैं ।

खामोश सही मगर मरकज़ी किरदार तो हम थे
फिर केसे भला तेरे कहानी से निकले

तुम से लराई के बाद भुखार हो जाया करता था
सोचो बिछने पर किया हाल हुआ होगा मेरा

मेरे नसीब ए शोक में लिखा था ये मुक़ाम
हर सू तेरे ख्याल की दुनिया है …. तू नहीं

तुम्हारे शहर को जाते ये लारियो वाले
सदा नहीं लगाते, मुझसे पे तंज करते हैं

बात का hal निकले साहिब
ऐसे केसे भला खुदा हाफिज

कुछ मर सा गया है अंदर
अब ये दिल हसरते नहीं करता

यू ही नहीं में तेरे इश्क में बदनाम
मुझे मय्यस्सर उस बदनामी में सुकून अपना

सारी दुनिया से ला-तालुक हो कर
आओ चलें कहीं चाय पीते है

नहीं है संग कोई हमसफ़र तो क्या हुआ
खामोशियां, वेरानिया, रुस्वाइया तो है
हो जैसे एक ही कुन्बे की सारी आबादी
फ़िज़ा हमारे मुहल्ले की गाओ जैसी है
ये न पहुंच शिकायते कितनी हैं जिंदगी से
जिंदगी बता तेरा कोई और सितम बाकी तो नहीं