संतान प्राप्ति में देरी के कारण क्या हो सकते है / संतान प्राप्ति के अचूक उपाय

संतान प्राप्ति में देरी के कारण क्या हो सकते है / संतान प्राप्ति के अचूक उपाय – शादी के बाद दंपति का सबसे बड़ा सपना संतान प्राप्ति का होता हैं. हर एक दंपति चाहता है. की उनकी भी संतान हो और उनके घर में भी बच्चे की किलकारी गूंजे. महिला के लिए सबसे बड़ा सुख संतान प्राप्ति का सुख होता हैं.

सभी दंपति संतान प्राप्ति के बाद उसका सुख और अनुभव लेना चाहते हैं. लेकिन कुछ दंपति को शादी के काफी साल बाद भी संतान सुख की प्राप्ति नही होती हैं.

santan-prapti-ke-deri-ke-karan-kya-ho-skte-h-achuk-upay (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएगे की संतान प्राप्ति में देरी के कारण क्या हो सकते हैं. ज्योतिष से जुड़े कुछ ऐसे कारण होते है. की दंपति को संतान प्राप्ति में देरी होती हैं. आज हम ऐसे ही कुछ कारण तथा संतान प्राप्ति के कुछ अचूक उपाय बताएगे. जो आपकी संतान प्राप्ति देरी की चिंता को कम करेगे.

तो आइये इस बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकरी प्रदान करते हैं.

संतान प्राप्ति में देरी के कारण क्या हो सकते है

संतान प्राप्ति नही होने के ज्योतिष से जुड़े कुछ कारण हमने आपको नीचे बताए हैं.

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है. की दंपति की कुण्डली में नाडी दोष होने की वजह से उन्हें संतान प्राप्ति का सुख नही मिलता हैं. कुण्डली में नाडी दोष वाले दंपति को संतान नही होती हैं. और अगर होती भी है. तो कुछ ना कुछ शारीरिक विकार वाले होते हैं. इस के लिए विवाह करने से पहले ही कुछ ज्योतिष के उपाय कर ले.
  • हमारे पितृ की वजह से भी संतान प्राप्ति में बाधा आ सकती हैं. अगर परिवार में पितृ दोष लगता है. तो इस वजह से भी संतान प्राप्ति में बाधाएं उत्पन्न होती हैं.
  • अगर पति की कुण्डली में शुक्र ग्रह उचित स्थान पर मौजूद नहीं है. तो इस कारण से भी संतान सुख प्राप्त करने में बाधाएं आती हैं.
  • अगर पत्नी का बृहस्पति ग्रह नीच का है. तो भी संतान प्राप्ति में देरी हो सकती हैं.

मदार की जड़ से संतान प्राप्ति के उपाय | संतान प्राप्ति के लिए जड़ी-बूटी

तो यह सभी ज्योतिष से जुड़े कारण है. जिसकी वजह से संतान प्राप्ति में देरी हो सकती हैं. अगर आप इससे बचना चाहते है. तो विवाह के पहले ही यह सभी बातों का ध्यान रख के किसी अच्छे ज्योतिष से सलाह ले सकते हैं.

अब हम आपको संतान प्राप्ति के कुछ अचूक उपाय बताने वाले है. वह करने से आपको जल्द ही संतान का सुख प्राप्त होगा. संतान प्राप्ति के कुछ अचूक उपाय हमने नीचे दिए हैं.

santan-prapti-ke-deri-ke-karan-kya-ho-skte-h-achuk-upay (2)

संतान प्राप्ति के अचूक उपाय

अगर आप जल्द ही संतान प्राप्ति चाहते है तो निम्नलिखित उपाय करे:

  • अगर आप पर पितृ दोष लगा है. तो जल्द पितृदोष निवारण के उपाय करे.
  • लड्डू गोपाल की सेवा करने से जल्द ही संतान की प्राप्ति होती हैं.
  • हनुमानजी को चोला चढाने से और चने का भोग लगाने से पुत्र प्राप्ति में आने वाली बाधाएं हट जाती है. और आपको संतान की प्राप्ति होती हैं.
  • बृहस्पति ग्रह नीच का होने की वजह से संतान प्राप्ति में देरी होती हैं. तो उसे मजबूत करने के उपाय करे.
  • जिन दंपति को संतान प्राप्ति में देरी हो रही है. उन दंपति को बछड़े वाली गाय की सेवा करने की सलाह दी जाती हैं.
  • जिन महिलाओं को संतान प्राप्ति में देरी हो रही है. उन महिलाओं को हरी मिर्च का सेवन नही करना चाहिए. तथा रोज रात्रि के समय गर्म पानी में अजवाइन लेनी चाहिए.
  • संतान प्राप्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए दंपति को छठ की पूजा करने की सलाह दी जाती हैं.
  • अहोई अष्टमी की रात्रि को राधा कुंड में स्नान करने से दंपति को जल्द ही संतान सुख मिलता हैं.

पैर के नीचे नाम लिखकर वशीकरण मंत्र / तुलसी के पत्ते पर नाम लिखकर वशीकरण

तो यह सभी उपाय करने से संतान प्राप्ति में होने वाली देरी से बचा जा सकता हैं. और जल्द ही आपको संतान की प्राप्ति हो सकती हैं.

santan-prapti-ke-deri-ke-karan-kya-ho-skte-h-achuk-upay (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की संतान प्राप्ति में देरी के कारण क्या हो सकते तथा संतान प्राप्ति के अचूक उपाय भी बताए हैं. हम उम्मीद करते है. की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो उन लोगो तक भी जरुर पहुचाएं जिन्हें संतान प्राप्ति में विलंब हो रहा हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल संतान प्राप्ति में देरी के कारण क्या हो सकते है / संतान प्राप्ति के अचूक उपाय अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

काली माता के व्रत कैसे रखे जाते हैं | माँ काली की पूजा विधि

चांदी का चंद्रमा पहनने के लाभ / चांदी की अंगूठी महिलाओं के लिए पहनने के लाभ

पैर के नीचे नाम लिखकर वशीकरण मंत्र / तुलसी के पत्ते पर नाम लिखकर वशीकरण

Updated: March 14, 2022 — 1:04 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Legend of Dragoon Remake © 2022